KKR vs DC, IPL 2020 : Eoin Morgan grabs a brilliant catch of Shikhar Dhawan | Oneindia Sports

2020-10-03 48

Shikhar Dhawan had struck a couple of sixes with his sweep shot. This one was though went straight up off the top-edge. It was the one that turned away from Dhawan and got him closer to the toe-end, hence the error. Morgan is underneath the skier at square leg. Swirls under it. Eventually had to put in a bit of a dive, but grabbed it with both hands.

ओइन मोर्गन, ना सिर्फ अच्छे बल्लेबाज, अच्छे कप्तान हैं बल्कि एक शानदार फिल्डर भी हैं. 34 साल की उम्र में भी ओइन मॉर्गन शानदार कैच लपक रहे है. वो भी एक लम्बी दूरी मापते हुए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में क��छ ऐसा ही देखने को मिला. जब दौड़ते हुए मॉर्गन ने कैच लपका. ध्यान के लिए बता दूँ, दौड़ते हुए कैच लपकने का हमेशा मुश्किल होता है. साथ ही कैच और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है, जब गेंद काफी ऊँची चली गयी हो. बढ़िया तरीके से गेंद की उंचाई को पिक करते हुए मॉर्गन ने कैच लपका. आपको बता दें, पहली पारी का छठा ओवर वरुण चक्रवर्ती कर रहे थे.

#IPL2020 #KKRvsDC #EoinMorgan